मार्च -अप्रेल २०२१ में मेरा नया कहानी संग्रह
"कोमा एवं अन्य कहानियाँ " बोधि प्रकाशन
से छप कर आया . इसमें पंद्रह कहानियां हैं .
वरिष्ठ कथाकार आदरणीय प्रकाश कान्त जी
ने कहानियों पर अपनी प्रतिक्रिया और राय
दी है, जो भोपाल के अख़बार सुबह सवेरे में
आज (२३ मई २१ ) को प्रकाशित हुई है .
मित्रों प्रकाश जी देवास के हैं और कई
कहानी संग्रहों और उपन्यासों के रचयिता
हैं . वे देश भर की प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में
बहुत आदर से छपते आ रहे हैं . उनकी राय
किसी भी लेखक के लिए महत्वपूर्ण है .
No comments:
Post a Comment